Loading...
अभी-अभी:

लोरमी : एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन, 51 लोगों ने किया रक्तदान

image

Jul 18, 2019

संदीप सिंह ठाकुर : लोरमी तहसील के एक छोटे से गांव साल्हेघोरी में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन युवाओं द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया। जहां 103 लोगों ने रक्तदान करने पंजीयन कराया। जिनमें 51 लोगों ने आज रक्तदान किया। जिसमें 3 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर एक छोटे से गांव जहां केवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही संचालित है।

रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं
जहां मौके पर अपने संबोधन में बीएमओ डॉ जी एस दाऊ ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं। रक्तदान करने वाले के सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं होता,बल्कि रक्तदान करने से शारीरिक तौर पर लाभ ही होता है। रक्तदान से मिलें रक्त से किसी की जिन्दगी बचाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने रक्तदान शिविर संपन्न कराने के लिए साल्हेघोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ दीप सिंह ठाकुर, उत्साही युवा वर्ग के कुलेश्वर साहू, निलेश दुबे, नीरज वैष्णव और मोहन मौर्य सहित अन्य सदस्यों के सहयोग की बात भी कहीं।

रक्तदाताओं ने भविष्य में रक्तदान करने का लिया निर्णय
वहीं इस अवसर पर रक्तदाता मधुबाला साहू ने कहा कि महिलाओं को भी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए और मुझे रक्तदान करके बहुत ही अच्छा लग रहा है। इस दौरान रक्तदान केंद्र से डॉ. रुप सिंह आयाम, डॉ रूपेश साहू और डॉ कवर ने रक्तदाताओं से रक्त संग्रह किया। साथ ही सभी ने भविष्य में भी रक्तदान करने का संकल्प लिया।