Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में जल्द शुरू होगी बैटरी से चलने वाली कार

image

Jul 18, 2019

दीपिका अग्रवाल : इंदौर में कई एकड़ में फैले कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में घूमने आने वालों को अब थकना नहीं पड़ेगा क्योंकि जू में जल्द ही बैटरी से चलने वाली कार शुरू होने वाली है। जू प्रबंधन ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जू में जानवरों की संख्या में इजाफा
दरअसल, पिछले कुछ सालो में इंदौर के जू में जानवरों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही इसका विस्तारीकरण भी हुआ है। जू प्रबंधन ने खाली पड़े कई स्थानों पर नए बाड़े बनाने के साथ जू के पूरे क्षेत्रफल का उपयोग शुरू कर दिया है। जू में घुमने आने वाले पर्यटकों को अभी पैदल ही पुरे जू की सैर करना पड़ती है। ऐसे में कई बच्चे और बुजुर्ग थकान की वजह से पुरे जू की सैर नहीं कर पाते है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सहूलियत दिलाने के उद्देश्य से जू प्रबंधन ने बैटरी से चलने वाली कार का प्रस्ताव तैयार किया है। 

आगामी माह में होगा कारों का संचालन
बता दें कि इस कार की खासियत होगी कि वह एक साथ ही करीब 10 दर्शकों को बैठाकर जू की सैर करवा सकेगी। जू प्रभारी उत्तम यादव का कहना है कि इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। आगामी 2 माह में जू में इन कारों का संचालन शुरू हो सकता है।