Loading...
अभी-अभी:

महासमुंद : रोजाना निकलने वाले प्लास्टिक को बेचने के लिए नगरपालिका ने सीमेंट कंपनी से किया अनुबंध..

image

Oct 7, 2019

रेखराज : सरकार द्वारा प्लास्टिक पर बैन लगाने के बाद महासमुंद शहर को प्लास्टिक विहीन बनाने के लिए नगर पालिका ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। प्लास्टिक में सामान बेचने और खरीदने वालों पर अब नए नियम के तहत कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा नगर पालिका महासमुंद ने शहर से रोजाना निकलने वाले प्लास्टिक को बेचने के लिए एक सीमेंट कंपनी से अपना अनुबंध किया है, जिसके अनुसार शहर से निकलने वाले रोजाना लगभग क्विंटल भर प्लास्टिक को पालिका एसएलआरएम सेंटर में कचरों से अलग कर एकत्र कर रही है। मात्रा अधिक होने पर उसे सीमेंट कंपनी ले जाया करेगी।

नगरपालिका रोजाना 14 टन कचरा एकत्र करती है...
बता दें कि शहर में पालिका करीब रोजाना 14 टन कचरा एकत्र करती है, जिसमें 9 टन गीला कचरा, 5 टन सूखा कचरा और लगभग 1 क्विंटल प्लास्टिक होता है। इस काम में नगर पालिका 117 कर्मचारी 10 टीपर और 47 रिक्शा के माध्यम से शहर का कचरा एकत्र करने में लगे रहते है। जिसे खरोरा, तुमाडबरी, दलदली रोड और खैरा स्थित एसएलआरएम सेंटर में एकत्र कर उसकी छटाई करते है।

शहरवासियों ने नगरपालिका की कार्यशैली पर लगाए प्रश्नचिन्ह..
इधर शहरवासी पालिका के कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं, जिनका मानना है कि पालिका बिना कोई कार्ययोजना बनाये किसी भी दिशा में काम करती है जिनके अनुसार प्लास्टिक पर बैन लगना बिल्कुल सही है लेकिन पालिका इस ओर न किसी को जागरूक करती है और न ही कोई कड़ी कार्रवाई करती है। पालिका नियमावली तैयार कर ठेले गुमटी में दिखावे के नाम पर कार्रवाई कर खानापूर्ति कर लेती है। जबकि बाजार में प्लास्टिक की उपलब्धता और उपयोगिता पर बैन लगाने पालिका कोई पहल नही करती है।