Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर अचलेश्वर मंदिर में पॉलीथीन पर लगा प्रतिबंध, प्रसाद बेचने वालों को दी चेतावनी..

image

Oct 7, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए अब मंदिरों ने भी कड़े कदम उठा लिए हैं। शहर के अधिकतर मंदिरों पर पॉलिथीन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है, कई मंदिरों के बाहर सूचना लगा दी गई है कि अगर भक्त पॉलिथीन में प्रसाद लाए तो उनका भोग स्वीकार नहीं किया जाएगा। कई मंदिर पर प्रसाद बेचने वालों को चेतावनी दे दी गई है अगर उन्हें पॉलिथीन में प्रसाद दिया तो उनकी दुकानें यहां से हटा दी जाएगी। 

मंदिर पर लगाए बैनर
लोगों को जागरूक करने की सूचना देने वाले मंदिरों पर बैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं। ग्वालियर के प्राचीन मंदिरों में शुमार अचलेश्वर महादेव पर भी बाकायदा एक पोस्टर लगा दिया गया है जिस पर भक्तों को साफ साफ निर्देश जारी किए गए हैं कि पर्यावरण की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर पर पॉलिथीन पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दी गई है। 

मंदिर प्रबंधन ने की अपील 
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर को सभी लोगों से अपील की है कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें,ऐसे में मंदिर की भी जिम्मेदारी बन जाती है कि पर्यावरण को बचाने के लिए इस दिशा में कोई काम करें इसलिए हम लोगों ने साफ निर्देश जारी कर दिए हैं कि जो भक्त पॉलिथीन में प्रसाद लाएंगे का प्रसाद भगवान को नहीं चढ़ाया जाएगा। 

दुकानदारों का क्या है कहना?
वहीं इस बारे में दुकानदार का कहना है कि मंदिर के निर्देश के बाद वह कागज के पैकेट में प्रसाद दे रहे हैं इसके साथ ही वह कागज के थैलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा जो फूल मालाएं भी हैं वह भी पन्नी में न देकर कागज में लपेट कर दी जा रही हैं। वहीं भक्तों का मानना है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए इस दिशा में मंदिर द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है इसके साथ ही उनका कहना है कि गौ माता जिनकी हम पूजा करते हैं लेकिन पन्नी खाने से उनकी मौत हो जाती है यदि उनको मौत के मुंह में जाने से बचाना है तो आवश्यक है कि पॉलिथीन पर पूरी तरीके से रोक लगे।