Loading...
अभी-अभी:

18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा सील

image

Apr 16, 2019

ओम शर्मा : लोकसभा के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा को सील कर दिया गया है। तीनों ही राज्यों की सीमा को जोड़ने वाले मार्गो में 28 से भी अधिक चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां बड़ी संख्या में राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। बता दें कि इन जांच चौकियों में 24 घंटे वाहनों की जांच करने के साथ-साथ संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।

बताया जा रहा है कि 3 राज्यों के फ़ोर्स के साथ स्थानीय इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि राज्य की राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा क्षेत्र महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर स्थित है। वही महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का अधिकतम भाग उड़ीसा की सीमा पर बसा हुआ है। ऐसे में दूसरे चरण के चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये चेक पोस्ट बनाए गए हैं जो लगातार आने जाने वाले लोगों और संदिग्धों पर अपनी नजर बनाए रखे हैं।