Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः बुजुर्गों का एकाकीपन दूर करने अनोखा प्रयास, सरकार ने दी सौगात

image

Jan 27, 2018

**रायपुर।** राजधानी में बुजुर्गों को एकाकीपन से राहत दिलाने के लिए सरकार एक नया प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज समाज कल्याण विभाग एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की महती परियोजना के अंतर्गत कलेक्टोरेट गार्डन में बनाई गई, पहली बापू की कुटिया का लोकार्पण किया। सीएम ने रिबन काटकर बापू की कुटिया का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि बुजुर्गों को स्वस्थ माहौल और मनोरंजन के साधन मुहैया करवाने के लिए ‘बापू की कुटिया’ प्रोजेक्ट को लाया गया है, बापू की कुटिया में एक पारदर्शी झोंपड़ीनुमा बड़ा कमरा बनाया गया है, जो पूरी तरह से फर्निशड है। यहां बुजुर्गों की सुविधा के लिए टेबल, कुर्सी, कूलर, टीवी रखा गया है। यहां बुजुर्ग लोग शतरंज, कैरम वगैरह खेलकर और एक-दूसरे से बातचीत कर सुखद अनुभव कर सकेंगे। **और 49 कुटियों का निर्माण किया जाएगा...** कलेक्टर उद्यान में पहली कुटिया बनाई गई है, शहर में इस तरह की और 49 कुटियों का निर्माण कराया जाएगा। इन कुटियों का संचालन स्वयंसेवी संस्थाओं और मोहल्लेवासियों के सहयोग से किया जाएगा। अधिकतर कुटियों का निर्माण उद्यानों में किया जाएगा, क्योंकि यहां पेड़-पौधे और स्वच्छ और स्वस्थ माहौल मिलता है। **जिम के उपकरण भी लगाए...** ये अपनी तरह का पहला और अनोखा कॉन्सेप्ट है, क्योंकि बुजुर्ग घर में अकेले पड़ जाते हैं, उनके साथ हंसने-बोलने के लिए कोई नहीं होता। ऐसे में एक कुटिया में जहां उनके हम उम्र कई लोग होंगे, वहां वे हंस-बोल सकते हैं। साथ ही बुजुर्गों को ‘बापू की कुटिया’ एक सुरक्षित स्थल प्रदान करेगी। इसी तरह शहरवासियों को एक स्वस्थ्य माहौल प्रदान करने उद्यानों और पार्को में 100 ओपन एयर जिम के उपकरण भी लगाए गए हैं, ताकि लोग इनका लाभ उठाकर अपने आप को स्वस्थ्य रख सकें।