Loading...
अभी-अभी:

पीडीएस प्रणाली के तहत संचालित राशन दुकानों का आवंटन निरस्त, दुकान संचालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

image

Jul 16, 2019

आशुतोष तिवारी : प्रदेश में पीडीएस प्रणाली के तहत संचालित राशन दुकानों का आवंटन निरस्त कर उनका नए सिरे से आवंटन किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। जगदलपुर में भी आज राशन दुकान के संचालकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर दुकानों के आवंटन निरस्त नहीं किए जाने की मांग राज्य सरकार से की है। जिलेभर से पहुंचे राशन दुकान के संचालकों ने शहर के गांधी मैदान में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और कहा कि जिले में मौजूद सभी राशन दुकानों का संचालन सही तरीके से किया जा रहा है कई राशन दुकानें महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित हैं। और इससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी मिला है। वह बीते 15 सालों से राशन दुकानों का संचालन कर रहे हैं। 

बता दें कि अब सरकार के इस फरमान के बाद सभी महिला स्व सहायता समूह व उनके परिवारों पर रोजी-रोटी की आन पड़ी है और राशन दुकानों के नए सिरे से आवंटन के चलते 1000 से अधिक परिवार प्रभावित हो जाएंगे। टेबलेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कई ग्रामीण महिला बेरोजगार हो जाएंगे।जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार राशन दुकानों के आवंटन को निरस्त ना करें। राशन दुकान संचालकों का कहना है कि अगर सरकार उनकी यहां  मांग पूरी नहीं करती है तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।