Loading...
अभी-अभी:

जंगली हाथियों ने युवक को रौंद कर मारा, क्षेत्र में अब तक 5 लोग हुए शिकार

image

Sep 13, 2018

रमेश सिन्हा : पिथौरा वनपरिक्षेत्र के गिरना ,सुखीपाली ,भुरकोनी, बुन्देली , गोपालपुर , लक्ष्मी पुर के रिहायशी इलाके में जंगली हाथियों के आने से क्षेत्रवासी दहशत में है अब तक जंगली हाथियों के हमले से क्षेत्र में चार से पांच जाने जा चुकी है पर पिथौरा वन विभाग हमेशा गहरी नींद में सोया रहता है। 

जंगली हाथी क्षेत्र के किसानों की फसलो को भी नुकसान पहुंचा रहे है पर 
वन विभाग पिथौरा के अधिकारी व कर्मचारी जंगलो में सर्चिंग नही कर रहे है आज जिस युवक की मौत हुई है उसका जिम्मेदार वन विभाग है अगर वन विभाग ग्रामीणों को जंगल मे जाने से रोकते तो शायद युवक की जान बच जाती।
 
आपको बता दे कि पिथौरा वन परिक्षेत्र मे आने वाले गांवो मेे हमेशा हिंसक वन्य प्राणियों के शिकार से अब तक एक दर्जन से भी ज्यादा मौतें हो चुकी है वन विभाग के पास जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए मिला लोहे का पिजडा कबाड़ का रूप ले लिया है।