Loading...
अभी-अभी:

पत्थर माफियाओं ने डिप्टी रेंजर को मारी गोली और छुड़ा लिया अवैध पत्थरों से भरा ट्रैक्टर

image

Sep 13, 2018

विनोद शर्मा : ग्वालियर अंचल में रेत और पत्थर माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, बुधवार की शाम तिघरा थाना क्षेत्र में एक डिप्टी रेंजर को गोली मारकर एक माफिया अवैध पत्थरों से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले गया। हमले में भीलपुरा वन चौकी प्रभारी डिप्टी रेंजर हरिवल्लभ चतुर्वेदी और रिटायर्ड फौजी हरिश्चंद्र सिंह चौहान घायल हो गए।दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें 5 दिन पहले ही पत्थर माफिया ने मुरैना के सराय छोला इलाके में डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह की ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर हत्या कर दी थी। ग्वालियर की घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने बुधवार को दोपहर दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ लिए थे जिसमें एक में पत्थर भरा था और दूसरा खाली था लेकिन छिकारी माता मंदिर की खो में दोनों ट्रैक्टर फंस गए थे।

इन्हें निकालने के लिए वन विभाग की टीम ने  दिल पुरा बन चुकी और दूसरी बन चौकी का स्टाफ मांगा। वन विभाग की टीम ने जैसे ही ट्रैक्टर निकालना शुरू किया अचानक ऊपर से कुछ लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी और ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए इस हमले में डिप्टी रेंजर हरिवल्लभ चतुर्वेदी की कमर और सुरक्षा गार्ड हरिश्चंद्र सिंह के पैर में गोली लगी है। वन कर्मियों की शिकायत है कि पत्थर माफियाओं पर दबिश देने के लिए उन्होंने पुलिस की मांग की थी लेकिन फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी  और बिना सुरक्षा के ही भेजने का आदेश दे दिया।