Loading...
अभी-अभी:

राजधानी में हुई झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट के चलते मौसम हुआ खुशनुमा

image

Jun 22, 2019

ओम शर्मा : राजधानी में देर रात जमकर बारिश हुई है। बारिश होने से तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम खुशनुमा हो गया है। अभी भी राजधानी सहित कई इलाकों में रुक रुककर बारिश हो रही है। बता दें कि गर्मी की मार झेल रहे लोगों को भी इससे काफी राहत मिली है। उत्तर बंगाल की खाड़ी में अवदाब बनने के कारण मौसम मे परिवर्तन का कारण बताया जा रहा है।

दो दिनों तक राजधानी में रूक रूककर होगी बारिश
बंगाल के बने अवदाब की ऊंचाई है 7.6 किलोमीटर है। इसकी वजह से दो दिनों तक राजधानी सहित कुछ इलाकों के रुक रुकर बारिश होती रहेगी। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि इस सिस्टम से दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, रुक - रुककर बारिश होती रहेगी। 

शाम को राजधानी में हो सकती है बारिश
अनुमान है कि दो घंटे में राजधानी में बारिश थम जाएगी और शाम को नया क्लाउड बनेगा तो फिर बारिश शाम को होगी। उन्होंने बताया कि मानसून कल ही बस्तर पहुंचा है। अगर कल भी दिनभर बारिश होती रही तो यहां मानसून डिक्लेअर किया जा सकता है।