Loading...
अभी-अभी:

रायपुर : पूर्व सीएम अजीत जोगी के स्वास्थ्य में 12 दिन बाद भी कोई सुधार नहीं, इलाज प्रक्रिया जारी

image

May 21, 2020

सत्या राजपूत : पूर्व सीएम अजीत जोगी के स्वास्थ्य में 12 दिन बाद भी अपेक्षानुरूप कोई सुधार नहीं हुआ है। जोगी पहले दिन से ही कोमा में चल रहे हैं और वेंटीलेटर के माध्यम से उन्हें सांस दी जा रही है। 

अभी तक कोई सकारात्मक प्रति​क्रिया नहीं..
बता दें कि, डॉक्टरों द्वारा उनके मष्तिष्क को जागृत करने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकें अपनाई जा रही हैं, लेकिन अभी तक उनके मष्तिष्क से कोई सकारात्मक अर्थपूर्ण प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है। 

अजीत जोगी की इलाज प्रक्रिया जारी
श्री नारायणा हॉस्पिटल के चीफ इंटेनसिविस्ट डॉ. पंकज ओमर, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. छत्रपाल सिंह साह, डॉ. रेणु जोगी और पुत्र अमित जोगी ने कांफ्रेंस कॉल के माध्यम से अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संदीप नयनी से अजीत जोगी के मष्तिष्क के इलाज के संबंध में बात की है। वहीं वर्तमान में चल रही अजीत जोगी की इलाज प्रक्रिया को ही अभी आगे जारी रखा जाएगा और उनकी सतत निगरानी की जाएगी।