Loading...
अभी-अभी:

अब छत्तीसगढ़ में मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत, 165 बीमारियों की मुफ्त होगी जांच

image

May 21, 2020

सुप्रिया पांडे : दिल्ली की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत होने जा रही है। इस योजना के तहत लगभग 165 तरह की बीमारियों की मुफ्त में जांच की जाएगी। इस संबंध में महापौर एजाज ढेबर ने सभी 70 वार्ड के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं और 1 जून से इसकी शुरुआत की जा सकती है।

इस मामले में महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर में कांजी हाउस में हमारे द्वारा मोहल्ला क्लीनिक का काम चालू किया गया है। वहां जो गरीब तबके के लोग हैं उन्हें इलाज की सुविधा मिलेगी साथ ही 25 मोहल्लों के 25 वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा जिसमें सुबह 6 बजे से रात 8:30 बजे तक डॉक्टर वहां मौजूद होंगे। मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से किसी भी बीमारी का प्राथमिक उपचार किया जा सकेगा और यदि मामला गंभीर होता है  तो फिर उन्हें दूसरे अस्पताल में भेजा जाएगा। बता दें कि व्यवस्थाओं का जायजा लेने डॉक्टरों की टीम भी आ रही है।