Loading...
अभी-अभी:

रायपुर सीडी काण्ड मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

image

Jun 21, 2019

ओम शर्मा : कथित सेक्स सीडी काण्ड से जुड़े राजधानी के ऑटो मोबाइल कारोबारी रिंकू सिंह खनूजा आत्महत्या मामले में तीन आरोपी लवली खनूजा, विजय पंड्या और मानस साहू के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है। सिविल लाइन थाने में धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि रिंकू खनूजा ने आत्महत्या की थी उसकी मर्ग जांच के पश्चात उनकी माता और पत्नी का बयान लिए थे। साथ ही कुछ कुछ सर्कम साइंससियल एविडेंस मिले हैं जिसके आधार पर हम लोगों ने अपराध कायम किया है। प्रारंभिक तौर पर लवली खनूजा और उसके सहयोगी है उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हो सकता है और लोगों के नाम इसमें जुड़ जाए, इसमें अभी अपराध कायम किया है और विवेचना जारी है। उन्होंने आगे बताया कि उनकी मां और पत्नी का जो बयान हुआ है उसका वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाया गया था उसमें उन्होंने साफ़ तौर पर बोला है कि इन लोगों ने आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया था और और रिंकू को इनसे खतरा था। वहीं जिन तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वो सेक्स सीडी कांड के गवाह भी है। 

बता दे कि रिंकू खनुजा ने पिछले साल पांच जून को आत्महत्या की थीं तब सीडी कांड मामले में रिंकू खनुजा से सीबीआई ने लम्बी पूछताछ की थी।पूछताछ के बाद ही रिंकू घर नहीं पहुंचा और गोवर्धन चौक स्थित अपनी शॉप में फांसी लगा ली। इस घटना के सामने आने के बाद रिंकू की माँ ने सीबीआई पर टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया था।