Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में योग दिवस का आयोजन, कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल कार्यक्रम में हुए शामिल

image

Jun 21, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ग्वालियर में राज्य सरकार की ओर से योग दिवस का आयोजन किया गया। इस योग दिवस में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य लोग और स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे ग्वालियर में योग दिवस का कार्यक्रम लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षण संस्थान के ग्राउंड में हुआ। जहां मुख्य अतिथि के बतौर कांग्रेस के विधायक मुन्नालाल गोयल शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय कमिश्नर बीएम शर्मा ने की इस दौरान सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सब लोगों ने गौर से सुना और उसके बाद योग किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक मुन्ना लाल गोयल ने कहा योग दिवस का कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है। बल्कि लोगों को फिट रखने का एक जरिया है। 

बता दें योग दिवस का कार्यक्रम मध्यप्रदेश में सरकार की ओर से मुख्य कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित किया गया था लेकिन सरकार की ओर से केवल कांग्रेस के विधायक मुन्ना लाल गोयल ही शामिल हुए। जबकि योग दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रण पत्र भेजे गए थे। जिसमें मुख्य अतिथि बतौर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, मंत्री लाखन सिंह यादव, मंत्री इमरती देवी के नाम शामिल थे लेकिन किसी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की। ऐसे में योग दिवस का कार्यक्रम महज औपचारिकता बनकर रह गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान टी-शर्ट और खाने की पैकेट लूटते हुए युवा और बच्चे नजर आए।