Aug 3, 2025
रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुभारंभ, सीएम साय ने पीएम मोदी और रेल मंत्री का जताया आभार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस नई रेल सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। यह ट्रेन छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ेगी, जिससे पर्यटन, व्यापार और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। रायपुर रेलवे स्टेशन से शुरू हुई इस सेवा से डोंगरगढ़, भेड़ाघाट जैसे स्थानों तक पहुंच आसान होगी।
नई रेल सेवा से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी सौगात है। यह ट्रेन रायपुर से जबलपुर तक 410 किमी की दूरी 8 घंटे में तय करेगी। डोंगरगढ़, बालाघाट, नैनपुर जैसे शहरों को जोड़ने वाली यह सेवा पर्यटन और व्यापार को गति देगी। साय ने बताया कि पिछले दशक में छत्तीसगढ़ का रेल बजट 21 गुना बढ़ा है, और 47 हजार करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं।
अमृत भारत योजना से स्टेशनों का कायाकल्प
सीएम साय ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 स्टेशनों का 680 करोड़ की लागत से पुनर्विकास हो रहा है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जैसे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ रही हैं। बस्तर में रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना जैसी योजनाएं भी शुरू हुई हैं। यह ट्रेन मां बमलेश्वरी मंदिर, कान्हा नेशनल पार्क, भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंच को आसान बनाएगी।
ट्रेन का समय और सुविधाएं
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी संख्या 11701 रायपुर से दोपहर 2:45 बजे चलकर रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 11702 सुबह 6:00 बजे जबलपुर से रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। ट्रेन में 15 कोच हैं, जिनमें एक एसी चेयर कार, चार चेयर कार और आठ सामान्य कोच शामिल हैं। यह सेवा व्यापारियों, विद्यार्थियों और पर्यटकों के लिए लाभकारी होगी।