Loading...

मुंगेली : राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंर्तगत बड़ी लापरवाही, फर्जी तरीके से निकाले 51 हजार रूपए

image

Aug 7, 2019

संदीप सिंह ठाकुर : मुंगेली जिले के लोरमी तहसील में एक बार फिर राजीव गांधी शिक्षा मिशन अंतर्गत संकुल केंद्र गोंड़खाम्ही के तत्कालीन समन्वयक नोहर कोहली और बीआरसी अशोक यादव की बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है। आरोप है कि नियम के विरुद्ध फर्जी तरीके से स्कूल के संकुल प्रभारी के हस्ताक्षर बिना ही 51 हजार रूपए सारधा के पंजाब नेशनल बैंक से निकाल ली गई है। इसकी भनक संकुल प्रभारी को नहीं थी।

गलत तरीके से राशि निकालकर आहरण करने का मामला
मामले का खुलासा तब हुआ जब गोंड़खाम्ही मिडिल स्कूल के शिक्षक बैंक गए और स्टेटमेंट निकलवाया। फिलहाल इस पूरे मामले में संकुल प्रभारी बालमुकुंद वैष्णव का कहना है मुझे बिना सूचना दिए गलत तरीके से राशि निकालकर आहरण कर ली गई है। जिसकी शिकायत बीईओ और डीईओ कार्यालय में करते हुए जांच के बाद कार्यवाही करने मांग की गई है। बावजूद इसके 15 दिनों बाद भी कार्यवाही को दूर उल्टा शिकायतकर्ता संकुल प्रभारी को विभाग के चक्कर लगवाया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में बीआरसी अशोक यादव और नोहर कोहली की भूमिका संदेह के घेरे में है।

बीआरसी अशोक यादव के अनुसार
मामले में बीआरसी अशोक यादव का साफ तौर पर कहना है की जिला अधिकारियों के द्वारा राशि आहरण करने मौखिक आदेश दी गई थी। जिसके बाद ही सारधा के पंजाब नेशनल बैंक से संकुल प्रभारी के हस्ताक्षर बगैर उनके स्थान पर खुद हस्ताक्षर कर राशि निकाली गई है। मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रा से बात की गई तो उनका कहना है इसकी जानकारी लेकर जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।