Loading...
अभी-अभी:

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के आदतन लोगों पर रासुका लगाने की तैयारी में प्रशासन

image

Aug 7, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर चंबल संभाग में पिछले दस दिन से प्रशासन मिलावट के खिलाफ अभियान के बाद अब ऐसे लोगों को रासुका लगाने की तैयारी में है, जो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के आदतन हो गए हैं। कुछ ऐसे मामलों में संपत्ति की नीलामी भी 13 अगस्त को हो सकती है, जिन पर डायवर्सन का लाखों रुपए बकाया है। वसूली के लिए छह बड़े सरकारी बकायादारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इन पर लगभग पांच करोड़ रुपए बकाया है। दरअसल मुरार के खुरैरी गांव में कुछ लोग बार-बार उस तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं, जहां पर बर्ड पार्क प्रस्तावित है। वहां की एसडीएम पुष्पा पुषाम ने तीन लोगों के नाम कलेक्टर के पास भेजे हैं। तीनों ही खुरैरी गांव के है। 

नोटिस जारी 
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने इन तीनों को जिला बदर के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश एडीएम को दे दिए हैं। एसडीएम पुष्पा पुषाम ने कलेक्टर के पास प्रस्ताव भेजने व कलेक्टर ने जिला बदर की कार्रवाई की पुष्टि की है। वहीं तहसीलदार शिवानी पांडे के मुताबिक डायवर्सन 319 प्रकरणों में 6 करोड़ रुपए की वसूली होना है। इनमें से कुछ पर 10 लाख से ज्यादा वसूली है। 

संपत्ति की नीलामी
इन लोगों ने 13 अगस्त से पहले पैसा जमा नहीं कराएंगे तो इनकी संपत्ति की नीलामी 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे तहसील दफ्तर में की जाएगी। ऐसे ही तहसीलदार आरएन खरे की कोर्ट में 143 प्रकरणों में 1.80 करोड़ रुपए वसूल होना है। कुल मिलाकर देखा जाएं तो  नजर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगोंअब प्रशासनिक अफसरों की पर है जिसे सूचीबंद्ध करने के बाद रासुका लगाने की कार्रवाई की जाएंगी।