Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगाँव के प्रधान पाठ बैराज का गेट क्षतिग्रस्त,बाढ की स्थिति निर्मित

image

Sep 9, 2019

मनोज मिश्रेकर : पिछले चार दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते राजनांदगाँव जिले के खैरागढ़ स्थित प्रधान पाठ बैराज का एक गेट क्षतिग्रस्त हो गया है। गेट के क्षतिग्रस्त होने से खैरागढ सहित आसपास के क्षेत्र में बाढ की स्थिति निर्मित हो गयी है। गेट क्रमांक 2 के क्षतिग्रस्त होने से बैराज के सभी चारों गेट खोल दिये है जिससे आमनेर नदी ऊफान पर है। 

पूरा पानी बहकर बैराज खाली
बता दें कि बैराज का गेट खोले जाने से पूरा पानी बहकर बैराज खाली हो गया है। जिससे सूखे का दंश झेल रहे 14 गाँवो के किसानो को सिंचाई के लिए एक बूंद पानी नही मिल पायेगा। राजनांदगांव जिले और महाराष्ट्र सीमा के जंगल मे पिछले चार दिनों से रुक रुक हुई तेज बारिश के चलते प्रधान पाठ बैराज मे पानी का दबाव बढ गया और पानी निकासी के दौरान गेट खोलने से लगभग 65 करोड रुपये की लागत से बने बैराज का गेट क्रमांक 02 क्षतिग्रस्त हो गया।

आमनेर नदी का जल स्तर बढ़ा
इसके बाद बैराज के सभी चारों गेट को खोल दिये गये जिससे आमनेर नदी का जल स्तर बढ़ गया। वहीं इस क्षेत्र में बाढ की स्थिति निर्मित हो गई है। हालांकि समय रहते सिंचाई विभाग इन क्षेत्रो के लोगों को अलर्ट रहने की मुनादी करा दी थी जिससे जान माल की हानि नही हुई है। प्रधानपाठ बैराज का जलग्रहण क्षेत्र 42 दशमलव 62 वर्ग है। वहीं जल भराव क्षमता 34484 मिलियन किलोमीटर है। जल स्तर बढने पर समय समय पर बैराज का गेट खोला जाता है। इसी के तहत गेट खोला गया था बैराज का गेट खोलने के दौरान गेट क्रमांक 02 क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते चारों गेट खोल दिये गये थे। चारो गेट खोल दिये जाने से पानी बहकर बैराज सूखा हो गया है। जिससे अल्प वर्षा की मार झेल रहे इन किसानो को सिंचाई के लिए इस वर्ष बैराज से पानी का एक बूंद नही मिलेगा इस बैराज से 14 गाँवो के किसानो को सिंचाई का लाभ मिलता है।

कई गांवो के घरो में पानी घुसा
इधर मानपुर मोहला वनांचल क्षेत्र के रहवासियों के लिए बारिश आफत बन कर आई है। कई गांवो के घरो में पानी घुस गया है। मानपुर में रिकार्ड 206 मिली मीटर बारिश दर्ज की है। मोगरा बैराज का जल स्तर बढने से दो गेट खोल कर शिवनाथ नदी में दस हजार क्यूसेक पानी छोडा गया है। जिससे शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ गया है और राजनांदगाँव के मोहारा स्थित शिवनदी मे पानी पुराने पुल से दो फीट ऊपर बह रहा है प्रशासन ने हालत के मद्देनजर रेस्क्यू टीम को अलर्ट किया हुआ है।