Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में रिटायर्ड एक्साइज अधिकारी के घर पर डकैतों ने डाला डाका..

image

Sep 9, 2019

अज़हर शेख : मध्यप्रदेश में देर रात से बारिश का दौर जारी है और इसका फायदा चोर भी उठा रहे है और इसी एक वारदात को अंजाम दिया तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में, जहां एक रिटायर्ड एक्साइज अधिकारी के घर को डकैतों ने निशाना बनाया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक्साइज अधिकारी के घर धावा बोला
घटना इन्दौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरों ने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की ब्रज नैनी कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड एक्साइज अधिकारी के घर धावा बोला और सोने चांदी के जेवरात सहित घर में रखा नकद रुपये लेकर फरार हो गया। वहीं घटना के समय परिवार के सभी लोग घर में ही सो रहे थे घर में लगी खिड़की को तोड़कर चोरो ने घर में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। वहीं जिन चोरों ने घटना को अंजाम दिया उनके पास हथियार भी थे।

सोने चांदी के जेवरात सहित फरार
घर में हो रही देर रात चहल कदमी सुन परिवार के सदस्य उठे लेकिन हथियारबंद चोरों ने उन्हें धमकी दी कि यदि किसी ने भी चिल्लाने का प्रयास किया तो मार देंगे, फिलहाल हथियार बन्द चोरों को देख परिवार के सदस्य शांत रहे और घर में रखे तीन लाख रुपये सहित अन्य सोने चांदी के जेवरात सहित पार कर फरार हो गए। वहीं घटना अल सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।