Loading...
अभी-अभी:

फार्च्यून मैटेलिक प्रबंधन द्वारा 200 मजदूरों को दक्षिण अफ्रीका भेजे जाने के मामले में गृहमंत्री साहू का बयान

image

Oct 10, 2019

ओम शर्मा : धरसीवा स्थित फार्च्यून मैटेलिक प्रबंधन द्वारा 200 मजदूरों को दक्षिण अफ्रीका भेजे जाने के मामले पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है। उन्होंने इस पर कहा है कि हमारे सामने जो भी चीज सामने आती है सब पर कार्रवाई करेंगे। चाहे अलग टीम बनानी पड़े चाहे इंटलीजेंस को देना पड़े। हम लोगों किसी में कमी नही करेंगे। हम लोग न्यूज चैनलों में भी कोई खबर देखते है तो उसको भी उठा लेते है।

प्रबंधन पर कबूतरबाजी का आरोप 
बता दें कि फार्च्यून मेटैलिक प्रबंधन पर कबूतरबाजी का आरोप लगा था। इसमें छत्तीसगढ़ में मजदूरों को दक्षिण अफ्रीका भेजने की शिकायत विदेश मंत्रालय से मजदूर ने की थी। मजदूर ने आरोप लगाया है कि दक्षिण अफ्रीका की खदानों में उनको बंधुवा किया गया साथ ही उनके पासपोर्ट जब्त कर जबरिया काम कराया गया। इस मामले में जांच जारी है। 

सीएसपी के मुताबिक
उरला सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी मामले की जांच कर रहे है। अभी तक कंपनी के दो मैनेजरों का बयान पुलिस ले चुकी है। जिस मजदूर ने शिकायत की है वह मूलतः उत्तराखंड का है। पुलिस उससे भी विस्तृत पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद ही इस मामले में जांच आगे बढ़ेगी।