Loading...
अभी-अभी:

रामानुजगंज में आज 12वीं बटालियन में सातवां दीक्षांत समारोह...

image

Sep 6, 2019

सुनील पासवान : 12वीं वाहिनी बटालियन रामानुजगंज में आज दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया था। इस आयोजन में उत्तर क्षेत्र सरगुजा के उप पुलिस महानिरीक्षक ने कार्यक्रम में शिरकत की, वहीं नव आरक्षकों के परेड की सलामी ली। बता दें कि रामानुजगंज 12 वीं बटालियन में सातवां दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा था। इस दीक्षांत समारोह में 210 आरक्षकों ने आज देश के प्रति निष्ठा,अखंडता और विश्वास को बनाए रखने की शपथ ली। ट्रेनिंग के दौरान जिन आरक्षकों का प्रदर्शन अच्छा रहा उन्हें  सम्मानित भी किया गया।  

कार्यक्रम के समापन के बाद कंपनी कमांडेंट डीआर अंचला ने बताया कि आज से यह सभी आरक्षक अपने अपने कार्य क्षेत्र में भेज दिए जाएंगे जहां या अपने ट्रेनिंग योग्यता का परिचय देंगे और देश के लिए अपने महत्वपूर्ण योगदान देंगे। दीक्षांत समारोह के बाद सभी आरक्षक काफी खुश नजर आए वह अपनी खुशी खुलकर जाहिर किया वह इतना खुश थे कि परेड स्थल पर ही झूमने और नाचने लगे। ऐसा लग रहा था कि कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा हो। इस कार्यक्रम के बाद सरगुजा  उत्तर क्षेत्र  उपपुलिस महानिरीक्षक एवं 12 वीं बटालियन के कमांडेंट के द्वारा सभी आरक्षकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी अपने अपने कार्य क्षेत्र में निष्ठा और ईमानदारी बनाए कर रखें जिससे देश का सर गर्व से ऊंचा रहे। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ काफी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।