Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांव शहर के रेलवे स्टेशन में संगोष्ठी का आयोजन, स्टाफ को दी गईं सुरक्षा संबंधी जानकारी

image

Sep 6, 2019

मनोज मिश्रेकर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के द्वारा आज राजनांदगांव शहर के रेलवे स्टेशन में सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे से जुड़े समस्त स्टाफ ने संगोष्ठी में अपने विचार रखे और सुरक्षा संबंधित जानकारियां हासिल की। 

रेलवे स्टाफ को दी गई सुरक्षा संबंधित जानकारी 
रेलवे के संरक्षा विभाग नागपुर मंडल के द्वारा आज राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के माध्यम से ट्रेन हादसा को रोकने सुरक्षा संबंधित जानकारी रेलवे स्टाफ को दी गई। वहीं स्टाफ से सुझाव आमंत्रित कर उस पर कार्रवाई करने के बात कही गई। वहीं स्टाफ को सुरक्षा में होने वाली दिक्कतों से भी उच्च अधिकारी अवगत हुए। इस पर उन्होंने समस्याओं का समाधान करने की बात कही। रेलवे रायपुर मंडल के सीनियर डिविजनल सेफ्टी ऑफिसर आरजे शर्मा ने कहा कि हम रेलवे की सुरक्षा की प्राथमिकता लेकर काम करते हैं, जिसमें स्टाफ और यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही रेलवे संपत्ति की सुरक्षा अहम होती है। इसके लिए लोको पायलटों को सुरक्षा संबंधित निर्देश संगोष्ठी के माध्यम से दिए जाते हैं ताकि किसी भी तरह का नुकसान ना हो। 

प्रोजेक्टर के माध्यम से सुरक्षा तकनीकों की जानकारी
राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में आयोजित हुए संरक्षा विभाग के संरक्षा संगोष्ठी के दौरान रेलवे स्टाफ ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सुरक्षा तकनीकों की जानकारी हासिल की, वहीं इस संगोष्ठी में बताया गया कि इस तरह के प्रोग्राम से सुरक्षा में अहम योगदान मिलता है। यही कारण है कि वर्ष 2017-18 में एक भी दुर्घटना का मामला सामने नहीं आया। वहीं 2019-20 के इस चालू वर्ष में अब तक एक भी हादसा नहीं हुआ है। यह सब अपनी सतर्कता और सुरक्षा संबंधी दिए गए निर्देशों के परिपालन की वजह से ही संभव होता है। इसी कड़ी में इस तरह की संगोष्ठी स्टाफ के बीच आयोजित की जाती है। जिससे रेलवे सहित यात्री और स्टाफ सुरक्षित रह सकें। राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में आयोजित इस सुरक्षा संबंधी संगोष्ठी में रेलवे के उच्चाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में रेलवे के कर्मचारी शामिल हुए।