Loading...
अभी-अभी:

किराना व्यापारी से साढे 6 लाख रुपये की लूट, पुलिस ने की नाकाबंदी!

image

Mar 13, 2018

राजनांदगाव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र मे उस समय सनसनी फैल गई जब एक किराना व्यापारी अपनी दुकान बंद करके व्यापार के रुपयों के साथ जा रहा था तभी तीन अज्ञात नकाबपोश लूटेरो ने सिंधू भवन के पास व्यापारी से साढे 6 लाख रूपये लूटे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। लूट की सूचना के बाद पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर नाकाबंदी कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।

राजनांदगाव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र लालबाग निवासी आनंद तेजवानी अपनी दुकान बंद कर रात 9:30 बजे लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये से अधिक रकम को एक सफेद थैले मे लिए स्कूटी से अपने घर लालबाग के लिए जा रहे थे और जैसे ही वह घर के पास सिंधू भवन के नजदीक पहुंचे कि अचानक पीछे से एक लाल काले कलर की पल्सर मोटर सायकल पर सवार तीन बदमाशों ने पीडित शंकर की गाडी को धक्का देकर गिरा दिया और पीडित के साथ मारपीट करके थैले को छीन लिया। आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक लूटेरे लूट को अंजाम दे कर भाग निकले थे। 

आस पास के लोगों ने पीडित शंकर को उठाया और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और आरोपियों की तलाश के लिए शहर से बाहर निकलने वाले सभी मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ताकी आरोपीयो के निशानदेही हो सके। 

शहर के पौश इलाके मे जिस तरह किराना व्यापारी से 6 लाख 50 हजार रुपये लूट की वारदात हुई है उससे पूरा शहर दहशत मे है वहीं पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करके मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 अज्ञात लूटेरो व लूट के वारदात मे इस्तेमाल किए गये लाल और काले कलर के पलसर गाडी की तलाश शुरू कर दी है साथ ही शहर मे नाकेबंदी के साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है वहीं पुलिस को विश्वास है की वह सभी आरोपियो को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।