Loading...
अभी-अभी:

नाबालिग छात्रा सात दिन पहले हुई लापता, छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही उजागर

image

Apr 4, 2018

कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र में संचालित एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह से एक नाबालिग छात्रा बीते सात दिनों पहले छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही से लापता हो गई है। इस मामले में जब थाना खड़गवां में शिकायत की गई तो पुलिस ने मुखबिर की सहायता से छात्रा के लापता हो जाने के आठ दिनों बाद उसे औरंगाबाद बिहार से ढूंढ निकाला है। इस मामले से छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। 

बता दें खड़गवां थाना क्षेत्र के पोड़ीडीह में संयुक्त आवासीय विद्यालय संचालित है। इस छात्रावास में आदिवासी समाज के छात्र छात्राओं को छात्रावास में रखकर पढ़ाया जाता है। छात्रावास की अधीक्षिका ने बीते २७ मार्च को छात्रावास से एक नाबालिग छात्रा के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नाबालिग छात्रा के लापता हो जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुये एक टीम बनाई गई, टीम ने मोबाईल और मुखबिर की सूचना पर नाबालिग छात्रा को औरंगाबाद बिहार से बरामद किया। औरंगाबाद बिहार के अल्फा थाना पैथू जिला में रहने वाले पप्पू कुमार के पास से नाबालिग को बरामद कर उसके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया गया। 

वहीं इस मामले में छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही को उजागर किया है। भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था के बीच नाबालिग बालिका छात्रावास से बाहर कैसे निकल गई। फिलहाल इस मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। वहीं बालिका के मिल जाने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।