Loading...
अभी-अभी:

अंधविश्वासः 3 लाख रूपये को 1 करोड़ बनाने, शिक्षक की नरबलि

image

Jan 25, 2018

**महासमुंद**। कुछ दिन पहले खल्लारी पहाड़ी पर शिक्षक की लाश मिली थी। इस गुत्थी को पुलिस ने अब सुलझा लिया है। शिक्षक की हत्या तांत्रिक ,आबकारी आरक्षक ,शिक्षाकर्मी ने मिलकर की थी ।हैरान करने वाली बात ये है कि हत्यारों ने तंत्रमंत्र से तीन लाख रूपये को एक करोड बनाने के लिए शिक्षक की नरबलि दी थी। पुलिस ने मामले में छः आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ,वहीं आरोपियों के निशानदेही पर 3 लाख रूपये नगद सहित तंत्रमंत्र के सामान जब्त कर धारा 302,120 बी 201 एवं नरबलि के धाराओं के तहत कार्यवाही कर रही है । **क्या था मामला...** दरअसल खल्लारी पुलिस को 21 जनवरी की शाम को सूचना मिली कि खल्लारी के पहाड़ी पर एक लाश पड़ी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया, पुलिस को वहां से कई संदिग्ध सामान मिले । उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की ,तो मृतक की पहचान रायपुर निवासी जगदीश मिंज उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई । **अपना जुर्म किया कबूल...** मृतक पेशे से शिक्षक था । पुलिस ने सीसीटीवी से मिले साक्ष्य के आधार पर जांच शुरू की, तो पता चला कि मृतक शिक्षक के साथ एक युवक स्कूटी पर और बैठा था । पुलिस ने उस युवक की शिनाख्त की तो उस युवक की पहचान नरेन्द्र सेन उम्र 24 वर्ष निवासी कोरबा के रूप में हुई । पुलिस ने कोरबा से नरेन्द्र को हिरासत में लिया और पूछताछ में नरेन्द्र ने अपना जुर्म कबूल लिया । नरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि मृतक शिक्षक को तंत्रमंत्र से 3 लाख रूपये को एक करोड़ बनाने का झांसा दिया था। मृतक शिक्षक व नरेन्द्र 12 जनवरी को स्कूटी से खल्लारी आये और पहाडी की ओर गये । पहाडी पर रामअवतार चक्रधारी उम्र 55 वर्ष निवासी मंदिर हसौद ( तांत्रिक),बबलू खान उम्र 38 वर्ष निवासी रायपुर (टायर व्यवसायी) पहले से मौजूद थे । उसके बाद नरेन्द्र ने कीटनाशक को गिलास में डाला और सभी को दिया । शिक्षक ने जैसे ही कीटनाशक पिया उसके कुछ देर बाद बेहोश हो गया और तीनों ने मिलकर जगदीश मिंज की गर्दन को धारदार हथियार से काट दिया । उसके बाद कुछ महिलाएं वहां से गुजरी तो ये लोग पैसों को एक कपडे में लपेटकर वही फेंक कर भाग गये । **पहले से ही रची थी पूरी साजिश...** नरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि मदन लाल ध्रुव उम्र 50 वर्ष निवासी रायपुर जो आबकारी विभाग रायपुर में आरक्षक हैं विरेन्द्र कोसले उम्र 48 वर्ष निवासी रायपुर, जो मृतक के स्कूल में ही शिक्षक हैं, एवं मनहरण गोस्वामी उम्र 38 वर्ष निवासी बागबाहरा महासमुंद ,जो तांत्रिक हैं । इन लोगों ने पूरी साजिश रची और हम लोगों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर चापड़ ,तीन लाख रूपये नगद,मोबाइल,कपड़ा एवं तंत्रमंत्र के सामान जब्त कर धारा 302, 201,120 बी व नरबलि की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।