Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः दो दिनों से चले आ रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आज हो जायेगा समापन

image

Dec 29, 2019

हेमन्त शर्मा - छत्तीसगढ़ में दो दिनों से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव चल रहा है। रायपुर के सांइस कॉलेज मैदान में यह महोत्सव 27 से 29 दिसंबर तक चलेगा, यानी कि आज इसका समापन होने जा रहा है। राज्य में पहली बार हो रहे इस आयोजन में पांच देश और 25 राज्यों के कलाकार शामिल हुये हैं। देश- विदेश के नर्तक दल यहां पहुंच कर अपनी प्रस्तुति दी है। समापन के मौके पर कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है। इसलिए बड़ी संख्या में आम लोग विभिन्न राज्यों और देशों से आये हुये कलाकारों की प्रस्तुति देखने पहुँच रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी इस महोत्सव का पूरा लुफ्त उठाते दिखे। आदिवासी नृत्य महोत्सव लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि यह नया अनुभव है। इसमें सब लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। देश विदेश से कलाकार आये हैं। यहां साहित्यकार, लेखक और वरिष्ठ जानकार लोग भी आए हैं। यह नया विषय है, यह बहुत कम होता है कि एक ही मंच पर सारे आदिवासी एक साथ नजर आये। यह आदिवासी नृत्य महोत्सव पूरी तरह से सफल कार्यक्रम रहा है।