Loading...
अभी-अभी:

देश भर में कारों की चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय त्रिची गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

image

Oct 25, 2018

हेमंत शर्मा  : देश भर में केमिकल का उपयोग कर कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय त्रिची (तमिलनाडू) गिरोह के एक आरोपी गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल कल देर रात राजधानी के घडी चौक के पास एक व्यक्ति उथैगिरी का शिकार हो गया था, घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पतासाजी की और इस दौरान सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए थे, वही इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना के तीन घंटे बाद ही आरोपी को दबोच लिया।

बता दें कि पकड़ा गया आरोपी घडी चौक के पास वारदात को अंजाम देने के बाद मौदहापारा में अपने दो साथियों के साथ इसी तरह के घटना को अंजाम दे रहा था तभी मौके पर क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम मौके पर आरोपी को पकड़ ली इसमें गिरोह के अन्य 2 लोग फरार हो गए जिसकी खोज में टिम्म तमिलनाडु रवाना कर दी गयी है। त्रिची गिरोह देश भर में केमिकल का उपयोग कर कांच का शीसा तोड़कर चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे गिरोह के सदस्य बचपन से ही चोरी करने की  घटना कि ट्रेनिंग लिया करते है।

आरोपी बिलकुल चालाकी से मुंह में केमिकल भरकर कार के नजदीक खड़े होकर कांच के ग्लास में केमिकल थूक कर घटना करते थे। केमिकल कांच में पड़ने से बिना आवाज किये कांच अपने आप ब्रेक हो जाता था। इसके आलावा कार के आसपास खड़े लोगों को गुमराह करने के लिये 10, 20 एवं 50 रूपये के नोट गिरा देते थे। क्राइम डीएसपी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि पह्ले३ भी दिसम्बर, जनवरी (2017-18) में रायपुर शहर में चोरी की 11 घटनाओं को अंजाम दिया था। 

पूर्व में गिरोह के गिरफ्तार आरोपी देव कुमार स्वामी से वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी एम गोकुल की पहचान कराइ गयी जिस पर  जिस पर देव कुमार स्वामी ने एम गोकुल के साथ पूर्व की घटनाओं को करना स्वीकार किया। बता दे कि आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुये अन्य राज्यों से आने वाले शातिर गिरोंहो पर नजर रखने के लिये 40 सदस्यीय विशेष टीम का गठन करके शहर के महत्वपूर्ण एवं भीड़भाड वाले स्थानों पर लगाया गया है।