Loading...
अभी-अभी:

नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव पहुंचे सुकमा कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में

image

Oct 24, 2018

शिवा यादव : चुनावी नामंकन प्रक्रिया पूरी होते ही अब स्टार प्रचारक कोण्टा विधानसभा पहुंचने लगे है। आज कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव सुकमा पहुच कर कई समाज के लोगो से मुलाकात किया साथ ही उनकी समस्या सुनकर सरकार बनते ही पूरा करने का आश्वासन दिया जिसके बाद  बस स्टैंड से पैदल चलकर सभा स्थल पहुचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा व अतिशबाजी के साथ स्वागत किया 

रेणु जोगी पर दिया बयान 

टी एस सिंह देव ने मीडिया के सवाल पर जवाब दिया कि रेणु जोगी खुद तय नही कर पा रही है कि किसकी सरकार बनेगी इतना जरूर कहती है कि बीजेपी की सरकार नही बननी चाहिए पति बेटा का अलग पार्टी बहु का अलग पार्टी रेणु जोगी खुद तय नही कर पा रही है कि किसकी सरकार बननी चाहिए टिकट के सवाल पर कहा कि ये ऊपर बैठे चयन समिति बताएगी की टिकट देना है या नही 

सुकमा नक्सलवाद को लेकर बयान 

सुकमा जिले के नक्सल समस्या का हम बातों से हल निकालने की पूरी कोशिश किया जाएगा हर समस्या का हल बातचीत है। अगर नही माने तो हम भी डटकर खड़े रहेंगे लेकिन बेकसूरों को जेल में भरने का काम जो पिछला सरकार कर रही है हमारी सरकार नही करेगी निर्दोषों को जेल से बाहर निकालेंगे 


सभी विधानसभा में चर्चा कर बनेगा घोषणा पत्र

हम हर विधानसभा से जनता के बीच पहुच कर उनसे बात कर ही घोषणा पत्र जारी करेंगे हमारे पास वक़्त जरूर कम है मगर घोषणा पत्र जनता का घोषणा पत्र होगा उनसे पूछ कर ही बनेगा 

गठबंधन से कांग्रेस को होगा फायदा
जनता कांग्रेस , बसपा , सीपीआई के गठबंधन के सवाल पर टी एस सिंह देव ने कहा कि गठबंधन से सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस को होगा जनता और सर्वे में साफ साफ ख़बर आ रही है कि कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है। और मेरा विचार बता रहा हु की बहुमत कम होने पर कोई गठबंधन नही होगा फिर से चुनाव के पक्ष में रहूंगा