Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान सम्पन्न

image

Feb 1, 2020

सुनील पासवान - बलरामपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है और मतदान के बाद ही पंच और सरपंच पद के नतीजे भी घोषित कर दिए गए है। वहीं जनपद और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हुई मतगणना में शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो गए है। जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के समर्थकों ने पटाखे फोड़ अपने जश्न का इजहार किया है।

राधा सिंहदेव लगभग 20 हजार की मतों से बढ़त बनाये हुए

बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में आज बलरामपुर विकासखण्ड के 75 ग्राम पंचायतों में वोट डाले गए थे। जिसमें जिला पंचायत के दो सीटों के लिए 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और शुरुआती मतगणना के रुझान के मुताबिक क्षेत्र क्रमांक 04 से राधा सिंहदेव लगभग 20 हजार की मतों से बढ़त बनाये हुए हैं। जिसके बाद उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़ मिठाई बॉटनी शुरू कर दी है। राधा सिंहदेव ने अपनी जीत को जनता की संज्ञा दी है। वहीं ग्राम सरकार में सरपंच के तौर पर प्रतिनिधित्व करने वाली नव निर्वाचित महिला सरपंच मंजू ने भी जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गांव के सर्वागीण विकास के अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया है।