Loading...
अभी-अभी:

हजार दो हजार खर्च कर यदि जान बचाई जा सकती है तो सरकार को खर्चा कर देना चाहिए - गोपाल भार्गव

image

Feb 1, 2020

अमित निगम - रतलाम मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सदैव अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार पुनः गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेश विधानसभा भवन में वास्तु दोष का जिन्न बाहर निकाला है। गोपाल भार्गव का कहना है कि विधानसभा भवन में वास्तु दोष है जिसके चलते कई नेताओं की विधायकों की आज के समय में अल्प आयु में मृत्यु हो रही है और उपचुनाव कराने पड़ते हैं, जिससे खर्चा होता है। उनका कहना है कि विधानसभा भवन में वास्तु दोष से यह सब हो रहा है और मैंने स्पीकर महोदय को कहा है कि यदि हजार दो हजार रुपए खर्च कर कर वास्तु दोष दूर करा जा सकता है तो सरकार को इतना खर्चा कर देना चाहिए। कोई भी अच्छा पंडित हजार दो हजार मैं यह काम कर सकता है। यदि सरकार को हजार पांच सौ खर्च करना पड़े तो कर देना चाहिए। जिससे असमय होने वाली विधायकों की मौत को रोका जा सकता है।

गोपाल भार्गव कल आगर मालवा विधायक एवं पूर्व सांसद मनोहर ऊंटवाल की अंतिम यात्रा में शामिल होने भोपाल से आलौट आए थे। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे। अब देखना है गोपाल भार्गव के सुझाव का सरकार पर क्या असर पड़ता है और वास्तु दोष ठीक होने के पश्चात क्या अल्प समय में मृत्यु का यह सिलसिला थमता है।