Loading...
अभी-अभी:

मध्य प्रदेश सरकार मरीजों को देगी यह बड़ी सुविधा

image

Jan 9, 2018

26 जनवरी से प्रदेश के 10 जिला चिकित्सालयों में मात्र 933 रुपए में सिटी स्कैन सुविधा शुरू हो जाएगी। और और दो माह के भीतर 19 जिला अस्पतालों में ये सुविधा मिलने लगेगी। खास बात ये है कि सिटी स्कैन की इस सुविधा का लाभ जिला अस्पताल के बाहर के मरीज और यहां तक की दूसरे प्रदेश के लोग भी उठा सकेंगे। सरकारी अस्पतालों में ये सुविधा प्रायवेट एजेंसी के जरिए दी जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह का कहना है कि अपने इस कदम के जरिए सरकार सिटी स्कैन सेंटर्स की दुकानदारी बंद कर देगी। इसी तरह सरकार की योजना अगले दो महीनों के भीतर मरीजों को सस्ती पैथोलाजी सुविधा उपलब्ध कराने की भी है। साइन ऑफ सरकार का इस तरह मरीजों की सुध लेना ये बताने के लिए काफी है कि चुनावी साल आ चुका है।