Loading...
अभी-अभी:

जब हाईजैकर के सामने खड़े हो गए अटल और बचा ली 48 लोगों की जान

image

Aug 17, 2018

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। लंबे समय से बीमार चल रहे 93 वर्षीय अटल जी पिछले दो महीनों से नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में भर्ती थे। एक दौर ऐसा भी था जब अटल जी के हौसले और हिम्मत भी अटल थी। उनकी हिम्मत के कई किस्से देश भर में मशहूर है जिनमे से एक किस्सा ये भी है की उन्होंने कैसे एक हाईजैकर के सामने खड़े हो कर 48 लोगों की जान बचाई थी। 

दरअसल यह पूरा मामला 22 जनवरी 1992 का है जब लखनऊ से दिल्ली जा रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान को उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही हाइजैक कर लिया गया गया था। इस विमान को हाईजैक करने वाले शख्स ने विमान को लखनऊ हवाई अड्डे पर वापस ले जाने के लिए कहा और उस वक्त की विपक्षी पार्टी  भाजपा के बड़े नेता अटल बिहारी वायपेयी से मिलने की मांग की। इसके साथ ही उसने धमकी दी की यदि मुलाकात नहीं कराई गई तो वह विमान को बम से उड़ा देगा। 

इस दौरान अटल जी लखनऊ में ही थे और यह खबर मिलते ही तुरंत एयरपोर्ट पर पहुंच गए। सुरक्षा बलों की तमाम चेतावनियों के बावजूद अटल जी प्लेन में गए और उस आदमी के सामने जा कर खड़े हो गए। इसके बाद जैसे ही हाईजैकर वाजपेयी के पैर छूने के लिए आगे आया सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया।