Loading...
अभी-अभी:

सुभाष चंद्र बोस के गनमैन रहे स्वतंत्रता सेनानी भलेराम कोहाड़ का दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन

image

Jan 11, 2019

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के गनमैन रहे स्वतंत्रता सेनानी भलेराम कोहाड़ का आज 99 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया है हरियाणा के बरवाला के गांव हसनगढ़ के रहने वाले भलेराम कोहाड़, नेताजी की आजाद हिंद फौज के सिपाही थे उनके गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया है भलेराम गत कई दिनों से बीमार थे उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आज़ादी में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित कर चुके हैं।

सुभाष चंद्र बोस के साथ लड़ी आजादी की जंग

दिवंगत भलेराम कोहाड़ के बड़े बेटे सतबीर सिंह ने अपने पिता को मुखाग्नि दी पुलिस के सात जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी उनके अंतिम संस्कार में नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी ने भी हिस्सा लिया था भलेराम के निधन पर उनके गांव के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है भलेराम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ कई देशों में भ्रमण करते हुए आजादी की जंग जारी रखी थी 16 जून 1945 को अंग्रेज़ों ने हिरासत में लेकर रंगून की जेल में डाल दिया था।

आजादी के बाद हुए रिहा

भारत के आजाद होने के बाद उन्हें वापस रिहा किया गया भलेराम के परिवार में उनकी 85 साल की पत्नी गिन्ना देवी के अलावा चार बेटे और दो बेटियां भी हैं बड़े बेटे सतबीर गांव में ही कृषिकार्य करते हैं वहीं दूसरे बेटे रणधीर स्कूल में हेडमास्टर हैं तीसरे बेटे रणबीर सिंह चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं जबकि चौथे और सबसे छोटे बेटे राजबीर सिंह डीपीई के पद पर कार्य कर रहे हैं।