Loading...
अभी-अभी:

अभी तो यह ट्रेलर है अभी पूरी पिक्चर बाकी है देखते जाईये : पीसी शर्मा

image

Jan 11, 2019

गब्बर सिंह ठाकुर - कैग रिपोर्ट को लेकर  सीएम कमलनाथ ने कहा है की विधानसभा के पटल पर रखी गयी भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में जिस तरह से पिछली सरकार के कार्यकाल में वित्तीय अनियमित्ताओ व वित्तीय प्रबंधन की कमज़ोरियाँ उजागर हुई है करोड़ों रुपये के नुक़सान की बात सामने आयी है उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि किस तरह का एक गठजोड़ पिछली सरकार में कार्य कर रहा था।

भ्रष्टाचार को दे रहे अंजाम

हम सारे मामलों की विस्तृत जांच करवाएंगे दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करेंगे हम तो शुरू से ही कह रहे है कि पिछली सरकार में बड़ा भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है। हम सारे मामलो की जांच करवाएंगे हम एक जन आयोग बनाएंगे। सारे मामले उसको सौंपेगे। किसी को बख्शेंगे नहीं सरकारी ख़ज़ाने को नुक़सान पहुंचाने वालों को छोड़ेंगे नहीं।

अभी और भी होंगे खुलासे

अभी तो यह ट्रेलर है अभी पूरी पिक्चर बाक़ी है में तो पहले भी कह चुका हूँ कि अभी कई ख़ुलासे होंगे देखते जाइये। तो वही जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है की किसी को नही वख्सा जाएगा जो भी दोछी होगा उस पर कार्रावाई की जाए जांच की जा रही है पिछली सरकार मे काफी घपले किये गये है।