Loading...
अभी-अभी:

प्रवासी भारतीय दिवस में हेमा मालिनी ने निभाई माता पार्वती की भूमिका

image

Jan 23, 2019

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चल रहे प्रवासी भारतीय दिवस में मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अद्भूत नृत्य पेश किया। यह प्रस्तुति एक नृत्य नाटिका थी, जिसमें हेमा मालिनी माता पार्वती की भूमिका निभा रही थीं। उन्होंने भगवान शिव रूपी कलाकार के साथ शिव-पार्वती संवाद का नृत्य के जरिए प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध दिखीं। उन्होंने हेमा मालिनी के नृत्य नाटक की काफी तारीफ की।

इससे पहले कई विदेशी गणमान्य लोगों ने भारत की जनता को प्रभावित करने के लिये हिंदी के कुछ शब्दों का उपयोग किया, किन्तु मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने मंगलवार को एक कदम और आगे निकलते हुए प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में शुद्ध भोजपुरी में अपना भाषण दिया। 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने भाषण में जगन्नाथ ने ऐलान किया कि मॉरीशस अगले महीने हरियाणा सरकार के साथ भगवद्गीता महोत्सव की मेजबानी करने वाला है। साथ ही उन्होंने मॉरीशस के अगले वर्ष पहली बार भोजपुरी महोत्सव का आयोजन करने का भी ऐलान किया है।