Loading...
अभी-अभी:

सैकड़ों महिलाओं ने सामूहिक रूप से की करवाचौथ की पूजा, गुजरात व महाराष्ट्र से भी पूजा करने आई महिलाएं

image

Oct 28, 2018

युवराज गौर - जहां करवा चौथ की पूजा पूरे भारत मे मनाया गया  वही बैतूल के बालाजीपुरम में करवा चौथ की पूजा सामूहिक रूप से कुछ अलग ढंग से की गई   शनिवार की शाम शादी शुदा महिलाओं के लिए सबसे खास रहा  महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रख कर चांद निकलने पर  चांद को अर्घ देकर अपने पतियों की पूजा की और उनके हाथों से जल ग्रहण कर अपना उपवास तोड़ा 

बालाजीपुरम में  होती है सामूहिक करवा चौथ की पूजा

भारत का पांचवा धाम बालाजीपुरम में  सामूहिक करवा चौथ की पूजा की जाती है जहां दूर दूर से लोग इस पूजा को करने आते है यंहा गुजरात से आये विद्वानों द्वारा विधि विधान से पूजा  कराते है वही मन्दिर के सामने बैठकर सैकड़ों महिलाएं करवा चौथ की पूजा कर अपने पतियों की लंबी उम्र की दुआ की पूजा खत्म होने के बाद चन्द्रमा के दर्शन कर अपने पतियों के हाथों से जल पीकर उपवास खत्म किया बालाजीपुरम में सभी के साथ मिलकर पूजा करने का अलग ही आनन्द होता है।

सैकड़ों महिलाओं ने की पूजा

पूरे देश मे कंही भी इतनी महिलाएं एक साथ मिलकर करवा चौथ की पूजा नही करती है सभी लोग अपने अपने घरों पर ही पूजा करती है लेकिन बालाजीपुरम में सैकड़ों महिलाएं एक साथ पूजा करती है जो कि दूर दूर से आती है यंहा तक कि गुजरात से हर साल कई परिवार यंहा आकर करवा चौथ की पूजा करता है यंहा पूजा करने का अलग ही महत्व है और यंहा पूजा करने से पूरा साल अच्छे से गुजरता है ऐसा मानना है महिलाओं का।

महारष्ट्र, गुजरात से भी आई महिलाएं

मन्दिर संस्थापक सेम वर्मा का कहना है कि सभी जगह महिलाएं अलग अलग  करवा चौथ की पूजा करती है वे जब अमेरिका से भारत आये तो उन्होंने सोचा कि क्यों न बालाजीपुरम में सामूहिक करवा चौथ की पूजा का आयोजन किया जाय जहां सैकड़ों महिलाएं एक साथ पूजा कर सके इतना ही नही यहां करवा चौथ की पूजा करने महारष्ट्र, गुजरात से भी महिलाएं पूजा करने आती है।