Loading...
अभी-अभी:

जन सेवक बताने वाले मोदी सत्ता के खेल में व्यस्त: कांग्रेस

image

May 20, 2018

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आम लोगों के प्रति गैर जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पांच दिन पहले पुल ढहने की घटना में 16 लोगों की मौत हुई लेकिन खुद को जन सेवक बताने वाले मोदी कर्नाटक में सत्ता के खेल में व्यस्त रहे और इस हादसे के पीड़ितों का हाल जानने का समय नहीं निकाल सके।

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि इस हादसे में 16 लोगों की मौत हुई तथा कई अन्य घायल हुए थे लेकिन पांच दिन बाद भी मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के गरीबों का हालचाल जानने के लिए वाराणसी जाने का समय नहीं निकाल पाए खुद को उत्तर प्रदेश का पुत्र बताने वाले प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया है और उनकी सुध नहीं ले रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच दिन में मोदी कर्नाटक में सत्ता का खेल खेलने में व्यस्त रहे वहां भाजपा की सरकार बनाने के लिए धन बल और सत्ता बल का पूरा इस्तेमाल करने का प्रयास किया गया भाजपा विधायकों ने जनता दल एस तथा कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने के लिए खुलेआम पैसे बांटने का प्रयास किया।

प्रवक्ता ने कहा कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा की बात करने वाले मोदी को कर्नाटक में पैसे का खुला खेल खेलने वाले अपने विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई से इस बात की पुष्टि होगी कि मोदी सच में भ्रष्टाचार विरोधी हैं और भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं करते हैं।