Loading...
अभी-अभी:

नई दिल्ली: रिकॉर्ड तोड़ नामांकन विधानसभा चुनाव के लिए, अब तक चुनाव आयोग के पास 1473 नामांकन पत्र दर्ज

image

Jan 22, 2020

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि चुनाव के लिए रिकॉर्ड तोड़ नामांकन हुआ है। वहीं दिल्ली के पहले विधानसभा चुनाव 1952 को छोड़ दिया जाए तो बीते 27 वर्ष में कभी भी इतने पर्चे दाखिल नहीं हुए। जहां बीते मंगलवार यानी 21 जनवरी 2020 की रात 10 बजे तक चुनाव आयोग के पास 1473 नामांकन पत्र दर्ज हुए। देर रात तक नामांकन पत्रों की गिनती चलती रही। जहां इस बात पर आयोग का कहना है कि नामांकन पत्र की संख्याओं में बढ़ोतरी हो सकती है।

24 जनवरी 2020 को आयोग करेगी दिल्ली चुनाव के अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी

वहीं यह भी पता चला है कि वर्ष 1952 में करीब 400 नामांकन दाखिल हुए थे। इसके बाद से विधानसभा भंग रही है और फिर 1993 में विधानसभा चुनाव हुआ। उस वक्त सबसे ज्यादा 1316 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। वहीं जिसके बाद से वर्ष 2015 के चुनाव तक इतने नामांकन पत्र कभी दाखिल नहीं हुए। 2008 में नई दिल्ली को विधानसभा बनाया गया था। 2008 के बाद से 2013 और 2015 के चुनाव में यहां 25 से ज्यादा नामांकन कभी नहीं हुए, लेकिन इस बार करीब 96 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। सबसे ज्यादा मंगलवार को 66 पर्चे जमा हुए। यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली की 70 विधानसभाओं के लिए आगामी 8 फरवरी 2020 को होने वाले मतदान के लिए 21 जनवरी 2020 तक ही नामांकन होने थे। अब 24 जनवरी तक नाम वापस लेने का आयोग ने समय दिया है। जहां 24 जनवरी 2020 की शाम को ही आयोग दिल्ली चुनाव के अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा। 11 फरवरी को चुनाव परिणाम का ऐलान किया जाने वाला है।