Loading...
अभी-अभी:

गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्‍कार आज गोवा की राजधानी पणजी में शाम पांच बजे

image

Mar 18, 2019

गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्‍कार आज गोवा की राजधानी पणजी में शाम पांच बजे राजकीय सम्‍मान और सैन्‍य सम्‍मान से किया जाएगा। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर पणजी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दफ्तर ले जाया गया है। वहां लोग 1 घंटे तक उनके अंतिम दर्शन करेंगे। इस दौरान वहां लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। कुछ ही देर में नई दिल्‍ली स्थित पीएम आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक भी आरम्भ होने वाली है। इसमें पर्रिकर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

पीएम नरेंद्र मोदी भी दोपहर 1:30 बजे उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पणजी जाएंगे। महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीज भी 2:30 बजे पणजी पहुंचेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह भी पणजी जाएंगे। भाजपा ने आज अपने सभी कार्यक्रम ख़ारिज कर दिए है। पर्रिकर के पार्थिव शरीर को पणजी के भाजपा कार्यालय के बाद कला अकादमी ले जाया जाएगा। जहां लोग शाम चार बजे तक पर्रिकर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा आज शाम चार बजे आरम्भ होगी। उनका अंतिम संस्कार शाम लगभग पांच बजे मिरामर में किया जाएगा।

चार बार गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री रह सके मनोहर पर्रिकर फरवरी 2018 से ही अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे थे। आधिकारिक तौर पर बताया गया था कि वे लंबे समय अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। पर्रिकर की तबियत दो दिन पहले बहुत बिगड़ गई थी.सूत्रों ने बताया कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर शनिवार देर रात्रि से ही जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। सीएम पर्रिकर का निधन रविवार शाम 6:40 बजे पर हुआ। उनकी पत्नी का अवसान पहले ही हो चुका है।