Mar 21, 2024
Lok Sabha Elections 2024 : देश की 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है. जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित हो गए हैं, वे भी मतदाताओं को लुभाने के लिए मैदान में उतर गए हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताया है कि वह 370 से ज्यादा सीटें और एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी. अब इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी दक्षिण भारत के किले में सेंध लगाने की योजना पर आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में बीजेपी ने तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है, जबकि आंध्र प्रदेश में गठबंधन की घोषणा की है.
तमिलनाडु में छह क्षेत्रीय पार्टियों के साथ बीजेपी का गठबंधन -
भाजपा तमिलनाडु में छह क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, जबकि कर्नाटक में वह जेडीएस के साथ गठबंधन में चुनाव में उतरेगी। कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से बीजेपी 26 सीटों पर और जेडीएस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेडीएस को कर्नाटक में कोलार, हासन और मांड्या सीटें दी गई हैं, जबकि बीजेपी बाकी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
तमिलनाडु में बीजेपी ने इन पार्टियों से मिलाया हाथ -
तमिलनाडु में एआईडीएमके से गठबंधन टूटने के बाद छह क्षेत्रीय दलों ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है. बीजेपी ने अंबुमणि रामदास की पार्टी पीएमके, टीटीवी दिनाकरन की एएमएमके, टीआर परिवेंधर की आईजेके, जॉन पांडियन की तमिज्गा मक्कल मुन्नैत्र कडगम (टीएमएमके), ए.सी. शनमुगम की पुथिया नीति काची (पीएनके) और इंडिया मक्कल कालवी मुन्नैत्र कडगम (आईएमकेएमके) के साथ गठबंधन किया है। राज्य में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से सीट बंटवारे के बाद बीजेपी 23 सीटों पर, पीएमके 10 सीटों पर, एएमएमके दो सीटों पर और चार अन्य पार्टियां एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी।
आंध्र प्रदेश में टीडीपी के साथ बीजेपी का गठबंधन -
आंध्र प्रदेश में बीजेपी पहले ही टीडीपी और जनसेना के साथ गठबंधन फाइनल कर चुकी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि बीजेपी, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जनसेना पार्टी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. राज्य में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से बीजेपी 10 विधानसभा और 6 लोकसभा सीटों पर, टीडीपी 144 विधानसभा और 17 लोकसभा सीटों पर जबकि जन सेना पार्टी 21 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.