Loading...
अभी-अभी:

राजपूतों ने की फिल्म पद्मावती पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग

image

Jan 6, 2018

राजपूत करणी सेना के प्रमुख नेता लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बताया कि फिल्म पद्मावती पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई है। इस फिल्म को कई कट और घूमर नृत्य को हटाकर रिलीज करने की चर्चाओं के बीच कालवी ने कहा कि हमारी तकलीफ को बेचकर पैसा कमाने की कोशिशों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने वालों का यह धंधा हो गया है कि इतिहास की किसी बात पर फिल्म बनाकर विवाद पैदा करो, इससे फिल्म के प्रचार पर खर्च होने वाला पैसा बच जाता है और फिल्म पैसा कमाने लायक हो जाती है। अब यह नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्मकार देश के इतिहास के शौर्य को दिखाएं न कि उसके साथ छेड़छाड़ करें, इसके लिए कहानी पर पहले से ही चर्चा कर ली जानी चाहिए। कालवी ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने जिन लोगों को बुलाकर फिल्म की स्क्रीनिंग करवाई वे हमारे प्रतिनिधि नहीं थे। इसके लिए सेंसर बोर्ड को एक संवैधानिक समिति का गठन करना चाहिए ताकि भविष्य में भारत के गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं हो।