Aug 1, 2018
बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से बेहद कम समय में लोगों के बीच पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू आज अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं इस खास मौके पर आइए एक नजर डालते है उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर बहुत कम लोगों को इस बात का पता है कि फिल्मों में आने से पहले तापसी एक सॉफ्टेवेयर इंजिनियर थी तापसी अगर अपनी जिंदगी में ये फैसला नहीं करती तो शायद ही फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा बन पाती दरअसल तापसी एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया नौकरी के दौरान ही उनका रुझान मॉडलिंग और फिल्मों की तरफ हो गया अपने सपने को पूरा करने के लिए तापसी ने नौकरी छोड़ दी और मॉडलिंग के क्षेत्र में आ गई।
मॉडलिंग के दौरान ही तापसी ने फिल्मी दुनिया की ओर रुख कर लिया तापसी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म झूमंडी नादम से की वही बॉलीवुड में तापसी ने साल 2013 में आई फिल्म चश्मे बद्दूर से डेब्यू किया उनकी पहली ही बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई इसके बाद तापसी ने फिल्म बेबी, नाम शबाना, पिंक, द रनिंग शादी, द गाजी अटैक, जुड़वा-2 जैसी फिल्मों में काम किया हैं।
तापसी ने तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है और अभी भी सक्रीय हैं तापसी ने बेहद कम समय में खुदको इंडस्ट्री में स्थापित किया हैं उन्होंने आज के दौर के दिग्गज अभनेता अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर जैसे कलाकारों के साथ काम किया हैं तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों में मुल्क मनमर्जिया और बदला प्रमुख है।