Feb 18, 2024
Hema Malini Dance: अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी क्लासिकल डांस को लेकर भी लोगों की नजरों में रहती हैं। उन्होंने कई स्टेज परफॉर्मेंस भी दी हैं, जिसके लिए उनकी कई बार तारीफ भी हुई है।
हेमा मालिनी ने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर में 'राग सेवा' की। उन्होंने इस परफॉर्मेंस की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी शेयर किया है.
हेमा मालिनी ने राम मंदिर में किया भरतनाट्यम
हेमा मालिनी ने अपने क्लासिकल डांस से कई बार लोगों का दिल जीता है। इस बार उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर में भरतनाट्यम किया. हेमा मालिनी ने हरे रंग की सिल्क साड़ी में यह डांस किया. इसके साथ ही उन्होंने टेम्पल ज्वेलरी पहनी और बालों में फूलों की माला लगाई। इस परफेक्ट लुक के साथ-साथ उन्होंने दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस भी दी.
फैंस ने की तारीफ
हेमा मालिनी के डांस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस ने उनके टैलेंट की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'हेमा जी आप हमारे लिए प्रेरणा हैं।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'आपके प्रदर्शन के लिए शब्द नहीं हैं.'