Loading...
अभी-अभी:

जंगल जंगल बात चली है पता चला है...एक बार फिर गूंजा

image

Mar 29, 2019

कभी बहुत मशहूर हुई यह गीत बच्चों से लेकर बड़ों तक की जुबान पर रहता था। मोगली करेक्टर को शायद ही कोई भूल पाये, जिसने जंगल में परवरिश पाई। ऐसी ही एक फिल्म 'जंगली' बॉलीवुड एक्टर विद्युत् जमवाल की लग चुकी है जिसके लिए सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म की कहानी एक छोटे हाथी के बच्चे और एक शख्स की है जिसका ट्रेलर भी सभी को पसंद आया है।

फिल्म में जानवरों के इमोशन और ऐक्शन को निर्देशक ने इतनी खूबसूरती से दर्शाया है कि फिल्म देखने के कुछ ही समय में आप हाथियों के नाम और किरदारों से जुड़कर उनके जज़्बातों को समझने लगते हैं। बॉलीवुड में जानवरों पर गिनी-चुनी फिल्में बनी हैं, मगर 'जंगली' न केवल आपको राजेश खन्ना की 'हाथी मेरे साथी' की याद दिलाएगी, बल्कि कुदरत के मनोरम दृश्यों के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाले ऐक्शन और हाथियों के झुंड की मासूमियत और उनके क्रिया-कलाप आपका मन मोह लेगी।

आइये जानते हैं इसकी कहानी

फिल्म की कहानी बहुत ही सरल और सहज है। राज नायर शहर में काम करने वाला जानवरों का डॉक्टर है। 10 साल के लंबे अरसे बाद वह अपनी मां की बरसी पर अपने घर उड़ीसा लौटता है तो उसे कई नई बातों से दो-चार होना पड़ता है। उड़ीसा में उसके पिता हाथियों को संरक्षण प्रदान करने वाली एक सेंचुरी चलाते हैं। उसका पीछा करती हुई पत्रकार मीरा भी उसके साथ हो लेती है। वह राज के पिता पर एक आर्टिकल करना चाहती है। राज के घर पर उसके पिता के साथ सेंचुरी को सपॉर्ट करने के लिए उसकी बचपन की साथी शंकरा और फॉरेस्ट ऑफिसर देव भी है। घर लौटने के बाद राज अपने बचपन के साथी हाथियों में भोला और दीदी से मिलकर बहुत खुश होता है और पुराने दिनों को याद करता है, जब उसकी मां जीवित थी और वह अपने गुरु से कलारिपयट्टु का प्रशिक्षण ले रहा था।  

खास जानने योग्य बातें

निर्देशक चक रसेल 'जंगली' से अपनी बॉलिवुड पारी की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म में कमाल का एक्शन दिखाया है। अभिनय की बात की जाए तो विद्युत ने कलरीपयट्टु योद्धा और हाथियों के साथी के रूप में गजब का काम किया है। आशा भट्ट और पूजा सावंत ने फिल्म से डेब्यू किया है और दोनों अपने रोल में जमी हैं। अक्षय ओबेरॉय और मकरंद देशपांडे अपनी भूमिकाओं में याद रह जाते हैं।  

बस इतना कह सकत हैं कि आप अगर एनिमल लवर हैं, तो यह फिल्म आपके दिल में उतर जाएगी। अगर धाकड़ एक्शन के दीवाने हैं तो इस फिल्म का असर भी आप पर पड़ेगा ही।