Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः अवैध शराब की बिक्री से परेशान गांववालों ने की शिकायत

image

Mar 29, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनांदगांव जिला मुख्यालय के समीप लगे खैरझिटी गांव में अवैध शराब की बढ़ती बिक्री से परेशान सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, लेकिन रास्ते में पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को रोक दिया गया। खैरझिटी गांव में लगातार अवैध शराब की बिक्री का मामला सामने आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार घुमका थाने में भी मामले की शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने गांव के सरपंच के संरक्षण में गांव में शराब बिक्री होने का आरोप लगाया है। कलेक्ट्रेट घेराव करने जा रही बड़ी संख्या में महिलाओं ने कहा कि गांव में खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री के चलते युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिस से परेशान होकर आज उन्हें सड़क की लड़ाई लड़ने निकलना पड़ा। 

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती देख ग्रामीणों ने कलेक्टर को चाहा घेरना

खैरझिटी गांव में सरपंच के संरक्षण में अवैध शराब बिक्री का मामला काफी दिनों से सामने आ रहा था। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती देख ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देने और कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने का मन बनाया। इसके तहत गांव के सैकड़ों महिला और पुरुष कलेक्ट्रेट कार्यालय घेरने ट्रैक्टर और अन्य वाहन पर सवार होकर निकले, लेकिन शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट लगने से ग्रामीणों की इतनी संख्या में भीड़ आती देख ग्रामीणों को गठुला गांव के समीप ही रोक दिया गया। इसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से कलेक्टर के नाम आवेदन लिया। 

आदर्श आचार संहिता लागू होने से जिले में धारा 144 प्रभावशाली है। ऐसे में बिना सूचना दिए सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय का कुच करते देख प्रशासन भी सकते में आ गया था। ग्रामीणों को आनन-फानन में कलेक्टर कार्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर रोका गया। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन के द्वारा मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात की जा रही है।