Loading...
अभी-अभी:

पाक की पैडमेन पर कुत्सित मानसिकता, रिली​जिंग पर लगाई रोक!

image

Feb 11, 2018

अक्षय कुमार की पैडमैन ने जहां एक ओर भारत में अच्छा खाया प्रभाव दिखाया है और लोगों तक एक हेल्दी मैसेज पहुंचाने का कार्य किया है। जहां एक ओर भारत की सोच इस ​फिल्म से कहीं न कहीं बदल रही है वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म पर पाकिस्तान में पाबंदी लगा दी गई है। और पाकिस्तान का यहां तक कहना है कि इस फिल्म का विषय महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता से जुड़ा हुआ है। वहीं देश के फेडरल संघीय बोर्ड ने आर बाल्की निर्देशित इस फिल्म की रिलीज को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।

पाकिस्तानी फिल्म निर्माता सैयद नूर ने कहा कि विदेशों से आयात की जाने वाली फिल्मों के बारे में स्थानीय फिल्म वितरकों और एग्जीबीटर्स से बात करने की जरूरत है। सैयद नूर का कहना है ​कि, ना सिर्फ यह फिल्म पैडमैन, बल्कि पद्मावत भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह मुसलमानों पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव डालेगी और इससे पाक समाज में एक नकारात्मक संदेश पहुंचेगा।

फेडरल संघीय बोर्ड बोर्ड के सदस्य इशाक अहमद का इस बारे में कहना है कि, ऐसी फिल्में जो हमारी परंपरा एवं संस्कृति के खिलाफ हैं। उन्हें हम आयात करने की अनुमति नहीं दे सकते।
वहीं इस फिल्म पर पंजाब फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्यों का तो यहां तक कहना है कि यह एक वर्जित विषय है और इसे मंजूरी प्रमाणपत्र सिरे से खारिज किया गया है।

वहीं इस बारे में अन्य सदस्यों का कहना है कि अपने सिनेमा में हम वर्जित विषयों पर फिल्मों की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दे सकते क्योंकि यह हमारी संस्कृति, समाज या यहां तक कि धर्म में नहीं है।