Loading...
अभी-अभी:

अपने शौर्य और पराक्रम से दर्शकों का दिल जीतेंगी 'शिवगामी'

image

Aug 3, 2018

बॉलीवुड फिल्म बाहुबली के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी हैं बाहुबली और बाहुबली द कंन्क्लूजन की अपार सफलता के बाद फिल्म का अगला भाग दर्शकों के सामने जल्द ही लाया जाएगा जी हां दर्शकों के सामने फिल्म का तीसरा भाग लाए जाने की खबर सामने आई हैं इससे पहले की आप यहां भ्रमित हो आपको बता दें कि हम फिल्म के तीसरे भाग की बात कर रहे है जो फिल्म का प्रीक्वल होगा आपको बता दें कि फिल्म को पंसद करने वाले लोग फिल्म का प्रीक्वल अब नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।

शिवगामी की यात्रा दिखाई जायेगी

जाने माने निर्देशक एस.एस राजमौली के निर्देशन में दो हिस्सों में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की प्रीक्वल में शिवगामी की यात्रा दिखाई जाएगी इसमें विद्रोही और प्रतिशोधी लड़की से एक बुद्धिमान और अद्वितीय रानी बनने की शिवगामी की यात्रा दिखाई जायेगी यह सीरीज बाहुबली बिफोर द बिगनिंग के नाम से आएगी जो कि बाहुबली द बिगनिंग और बाहुबली द कन्क्लूजन से पहले की कहानी बयां करेगी बताते चलें कि इस प्रीक्वल की कहानी आनंद नीलकांतन की किताब द राइज ऑफ शिवगामी पर आधारित होगी।

पहले एडिशन में नौ एपिसोड होंगे

खबरों की मानें तो यह दो एडिशन में लाई जाएगी जिसके पहले एडिशन में नौ एपिसोड होंगे नेटफ्लिक्स ने इसके लिये 'बाहुबली' के निर्माण में शामिल आर्का मीडिया वक्र्स और राजामौली के साथ टीम बनायी है। देवा कट्टा और प्रवीण सतारु इन सीरीज का सह-निर्देशन करेंगे बाहुबली के बारे में बात करें तो इस फिल्म को लेकर दर्शकों की दिवानगी किसी से छुपी नहीं हैं। रिलीज से पहले लोगों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया था यही वजह है कि फिल्म के पहले भाग को मिली जबरदस्त सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट भी लाया गया जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रिकॉर्ड कायम किया।