Loading...
अभी-अभी:

बॉलीवुड की दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी की पहली बरसी पर परिवार ने की खास तैयारियां, ऐसे देंगे श्रद्धांजलि

image

Feb 8, 2019

बॉलीवुड की दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन को 1 साल होने जा रहा है पिछले साल ही उनका आकस्मिक निधन हो गया जिससे बॉलीवुड में शोक की लग्र दौड़ गई थी और अब उस बात को एक साल होने वाला है श्रीदेवी की मौत के सदमे से आज भी उनका परिवार और प्रशंसक बाहर नहीं आ पाए हैं पिछले साल 24 फरवरी 2018 को एक हादसे में श्रीदेवी की मौत हो गई थी था वहीं हिंदी तिथि के अनुसार उनकी बरसी 14 फरवरी 2019 को है इसलिए उनके परिवार ने खास तरियारी की है।

आत्मा की शांति के लिए करेंगे पूजा

जानकारी के अनुसार उस तिथि पर बोनी कपूर जाह्नवी कपूर और खुशी चेन्नई में दिवंगत एक्ट्रेस की आत्मा की शांति के लिए पूजा करेंगे श्रीदेवी की बरसी पर सभी रिचुअल उनके मायके में किए जाएंगे इसमें बोनी जाह्नवी और खुशी के अलावा अनिल कपूर सुनीता कपूर और क्लोज फैमिली मेम्बर्स के शामिल होने की उम्मीद है। एक्ट्रेस का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था यहां वो अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के लिए गई थीं उनका निधन बाथटब में डूबने से हुआ था श्रीदेवी की बरसी पर एक बार से शोक का माहौल होगा।

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो की शेयर

इसके अलावा हाल ही में श्रीदेवी की अमिताभ बच्चन के साथ एक फोटो वायरल हुई इसमें सलमान खान भी थे दरअसल, ये फोटो अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी ये उनका श्रीदेवी के साथ पहला कॉन्सर्ट था अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में साथ काम किया था श्रीदेवी की आखिरी फिल्म शाहरुख़ की 'जीरो' थी जिसमें वो कैमियों में नज़र आई थी।