Feb 8, 2019
जैसा की हम सभी जानते है कि फरवरी का महीना शुरू होते है ही प्यार करने वालों के तरह-तरह के डे भी शुरू हो जाते हैं प्यार करने वाले आज के दिन प्रपोज डे बनाते हैं प्रपोज डे पर अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उससे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं प्रपोज करने के सबके अपने अलग-अलग तरीके होते हैं।
ऐसे बनाएं अपका प्रपोज डे खास
बहुत से प्रेमी अपने प्यार का इतजार बहुत बार गाना गाकर भी करते हैं वहीं बॉलीवुड में प्यार का इतजार करने में के लिए ढेरों गाने भी बन चुके हैं तो आइए प्रपोज डे पर आपको ऐसे ही गाने सुनवाते हैं जो आपके प्रपोज डे को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।
1. गाना- तेरे बिन, फिल्म- दिल तो बच्चा है जी (2011)
2. गाना- आई इन लव, फिल्म- वंस अपॉन टाइम इन मुंबई (2010)
3. गाना- धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना, फिल्म- आशिकी (1990)
4. गाना- तू चाहिए, फिल्म- बजरंगी भाई जान (2015)
5. गाना- अगर तुम साथ हो, फिल्म- तमाशा (2015)
6. गाना- दिल दे दिया है, फिल्म- मस्ती (2004)
7. गाना- तुम जो आए, फिल्म- वंस अपॉन टाइम इन मुंबई (2010)
8. गाना- जरा सी, फिल्म- जन्नत (2008)
9. गाना- अगर तुम मिल जाओ, फिल्म- जहर (2005)
10. गाना- आओगे जब तुम साजना, फिल्म- जब वी मेट (2007)