Loading...
अभी-अभी:

फिल्म 'मणिकर्णिका' के और गर्माए मुद्दे, आखिर क्या है वजह...जो आलिया ने कंगना से मांगी माफी

image

Feb 8, 2019

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर इन दिनों मुद्दा गर्माया हुआ है इस फिल्म के को-डायरेक्टर्स से लेकर एक्टर्स तक कंगना पर अपनी मनमर्जी करने का आरोप लगा रहे हैं वो सब कह रहे हैं कि आगे वह कंगना के साथ काम नहीं करेंगे कंगना भी लगातार इस पर करारा जवाब दे रही हैं फिल्म 'मणिकर्णिका' बॉक्स ऑफिस पर भी कोई खास कमाल नहीं कर पा रही कंगना इस बात के लिए बॉलीवुड सेलेब्स को जिम्मेदार मानती हैं कंगना की इसी नाराजगी पर अब आलिया भट्ट रिएक्शन आया है।

आलिया भट्ट ने मांगी माफी

बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत इन दिनों खुलकर फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साध रही हैं कंगना का कहना है कि मणिकर्णिका लेकर इंडस्ट्री ने चुप्पी साध रखी है कंगना का आरोप हैं कि सेलेब्स उनकी फिल्म को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं बीते दिनों इसी को लेकर कंगना ने आलिया भट्ट और आमिर खान का नाम लेते हुए उनपर हमला किया था बीते गुरुवार को मीडिया से बातचीत में आलिया भट्ट ने कहा मुझे नहीं लगता कि कंगना मुझे नापसंद करती हैं मुझे ये भी नहीं लगता कि मैंने जानबूझकर उन्हें अपसेट किया होगा, अगर मैंने ऐसा किया है तो मैं उनसे निजी तौर पर माफी मांगूंगी।

जमकर बरसी कंगना

कंगना रनौत की तारीफ करते हुए आलिया ने कहा मैंने हमेशा ये कहा है कि बतौर एक्टर और पर्सन मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं वो बेबाक हैं ऐसा रास्ता चुन्ना बहुत हिम्मत का काम है मैं किसी परेशानी के बारे में कुछ नहीं जानती थी मैं शूटिंग में बिजी थी इसलिए मैं बस यही कह सकती हूं कि मैं किसी को नाराज नहीं करना चाहती कंगना ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट पर निशाना साधते हुए कहा था इन लड़कियों ने अपने ट्रेलर्स भेजे, जैसे कि आलिया ने 'राजी' का ट्रेलर भेजा और कहा, 'प्लीज इसे देखिए मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग रोक कर उनके बुलावे पर गई लेकिन जब मेरी बारी आई तो किसी ने जवाब तक नहीं दिया अब बहुत हुआ ये सारी चीजें मैंने अब बंद कर दी क्योंकि मुझे कभी बदले में प्रशंसा नहीं मिली।